क्या आपने देखी फूलों की खूबसूरत घाटी, उत्तराखंड की इस जगह में है मशहूर, जानिए

Vally Of Flowers: गर्मियों का मौसम जहां पर खत्म होने ही वाला है और इस बदलते मौसम के साथ हर कोई हर कोई कभी बारिश तो कभी गर्मी का अनुभव तो करते ही है। अगर आपके वेकेशन के कुछ दिन बचें है और आप कुछ अच्छा एक्सप्लोर करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ठंडे और खूबसूरत राज्य में से एक उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) को चुनना चाहिए यहां की वादियां तो आपको भाएगी ही लेकिन यहां आपको फूलों की घाटी देखने के लिए मिलेगी जिन्हें देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो जाए।
देखने के लिए मिलेगी 500 से ज्यादा फूलों की प्रजाति
उत्तराखंड में आप फूलों की घाटी देखने जाते हैं तो आपको यहां 87.5 वर्ग किलोमीटर में फैले क्षेत्रफल में 500 से ज्यादा फूलों की प्रजातियां देखने के लिए मिलेगी। इसमें आपको देशी ही नहीं सिर्फ यहां विदेशी फूलों की भी खूबसूरती है। बताया जाता हैं कि, इस घाटी की खोज वनस्पति शास्त्री फ्रेक सिडनी स्माइथ ने की थी, दरअसल वे जब वह पर्वतारोहण पर निकले थे तब वो गलती से इस घाटी के पास पहुंच गए थे और इस जन्नत जैसी जगह को देखकर पहली नजर में ही वो मंत्रमुग्ध हो गए थे। जब से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
सिर्फ 3- 4 दिनों के लिए खुलती है वादियां
इस फूलों की घाटियों को वैली ऑफ फ्लावर्स भी कहा जाता हैं। यह घाटी पूरे साल में सिर्फ 3-4 महीने के लिए ही खुलती है. इस मौसम में यहां आपको दूर दूर तक सिर्फ फूल ही देखने को मिलेंगे। इसे देखने के लिए पर्यटक 1 जून से 31 अक्टूबर के बीच पहुंचते है और फूलों की खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं।
कैसे पहुंचे देखने फूलों की घाटी
उत्तराखंड में यह जगह चमोली में स्थित है बद्रीनाथ हाइवे से गोविंदघाट को लिए जाना होगा। यहां से आपको करीब 11 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी होगी, इसके बाद हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप से होते हुए घाघरिया तक जाना होगा।इसके बाद हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप से होते हुए घाघरिया तक जाना होगा, इस बेस कैंप से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर पहुंचने के लिए भारतीयों के लिए इसकी फीस 150 रूपए है तो वहीं विदेशियों को यहां आने के लिए 600 रूपए देने होंगे। यह जगह घूमने आने पर आपको मजा आएगा।
