Home > Lead Story > मप्र में 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन : मुख्यमंत्री शिवराज

मप्र में 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन : मुख्यमंत्री शिवराज

मप्र में 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन : मुख्यमंत्री शिवराज
X

भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला लिया है की आगामी 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सिन लगाईं जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की शिवपुरी, उज्जैन और सिवनी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं उन्होंने बताया की जबलपुर में इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा हो चुका है। यहां बहुत जल्द ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में मजदूर भाइयों और बहनों को काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्हें प्रदेश से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है। मनरेगा में 21 लाख के आस पास मजदूर नियोजित है। उनकी हर संभव सहायता की जाएगी 3 महीने का राशन उन्हें निशुल्क दिया जा रहा है. यदि मध्यप्रदेश में मजदूर भाई बहन आएंगे तो उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा चाय, नाश्ता, भोजन से लेकर जरूरत पड़ने पर काम देने तक का भी। सारा इंतजाम देने का हम प्रयास करेंगे ताकि संकट के समय कोई दिक्कत और परेशानी ना हो।




Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top