Sultanpur Robbery Case: सुल्तानपुर डकैती कांड में UPSTF को बड़ी सफलता, अजय यादव उर्फ डीएम का शॉर्ट एनकाउंटर

X
By - Gurjeet Kaur |20 Sept 2024 9:22 AM IST
Reading Time: Sultanpur Robbery Case : उत्तरप्रदेश। UPSTF को सुल्तानपुर डकैती कांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को सुल्तानपुर डकैती मामले में आरोपी अजय यादव उर्फ डीएम को शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ लिया है। अजय यादव उर्फ डीएम पर एक लाख का ईनाम घोषित था।
गुरुवार को जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र अंतर्गत एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भरत ज्वेलर्स, सुल्तानपुर के यहां दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का वांटेड और 1 लाख रुपये का इनमियाँ अपराधी अजय यादव उर्फ डीएम घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त के कब्जे से डकैती की घटना में लुटे गए चांदी के जेवरात, रुपये, अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं।
Next Story
