Home > Lead Story > केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा एलान, अगले 100 दिनों में मिलेंगे 4 एयरपोर्ट, 6 हेलीपोर्ट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा एलान, अगले 100 दिनों में मिलेंगे 4 एयरपोर्ट, 6 हेलीपोर्ट

नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया अगले 100 दिनों का प्लान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा एलान, अगले 100 दिनों में मिलेंगे 4 एयरपोर्ट, 6 हेलीपोर्ट
X

नईदिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने मंत्रालय द्वारा आगामी 100 दिनों में किए जाने वाले कार्य का प्लान बताया। जिसके तह आने वाले दिनों में कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया की मंत्रालय ने 100 दिनों की योजना बनाई है। जिसमे 3 मुख्य लक्ष्य रखे गए हैं, पहला अधोसंरचना, दूसरा नीति के लक्ष्य और तीसरा सुधार पहल है।

मंत्री सिंधिया ने कहा की यह योजना 30 अगस्त से 30 नवंबर तक चलेगी। इसके 16 मुख्य बिंदु हैं- जिनमें से 4 बुनियादी ढांचे के तहत, 8 नीतिगत लक्ष्यों के तहत और 4 सुधारों के तहत हैं। सिंधिया ने बताया कि अधोसंरचना में हम चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने जा रहे हैं। पहला हवाईअड्डा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 255 करोड़ रुपये का होगा। यहां एयरबस 321 और बोइंग 737 उड़ानों की सफल लैंडिंग की क्षमता होगी। यह बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु बनेगा।

नए हेलीपेड और 50 रुट -

उन्होंने बताया की दूसरा हवाई अड्डा उत्तराखंड के देहरादून का है, यहां 457 करोड़ रूपए का निवेश किया जा रहा है। यहाँ एक नया 1800 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल भवन बनेगा। वर्तमान में इसकी क्षमता 250 है। तीसरा एयरपोर्ट त्रिपुरा के अगरतला में बनेगा। यहां 490 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। वर्तमान में इस हवाई अड्डे से प्रति घंटे 500 यात्रियों का आवागमन है। नव निर्माण के बाद इसकी क्षमता बढ़कर प्रति घंटे 1200 यात्रियों की हो जाएगी। उन्होंने बताया की इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में चार और उत्तराखंड में दो नए हेलीपैड बनाए जाएंगे। अगले चरण में 50 नए रुट शुरू होंगे। जिसमें से 30 रुट सिर्फ अक्टूबर माह में शुरू होंगे।

Updated : 12 Oct 2021 10:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top