Home > Lead Story > उप्र सरकार का ट्विटर हैक, आईटी टीम ने रिकवर किया अकाउंट

उप्र सरकार का ट्विटर हैक, आईटी टीम ने रिकवर किया अकाउंट

उप्र सरकार का ट्विटर हैक, आईटी टीम ने रिकवर किया अकाउंट
X

लखनऊ। साइबर अपराधियों ने अब उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक कर लिया, जिसे कुछ ही मिनटों में आईटी टीम ने रिकवर कर लिया। इससे पहले हैकरों ने 09 अप्रैल को मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक किया था। हैकरों ने कुछ ट्वीट भी किए थे, जिसे आईटी टीम ने फौरन रिकवर कर लिया था।

उप्र सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकरों ने एक कार्टूनिस्ट की फोटो पोस्ट की और फिर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया। आईटी टीम फौरन सक्रिय हुई और ट्विटर अकाउंट को रिकवर किया।

विदित हो कि तीन दिन पहले यानी 09 अप्रैल को हैकर्स ने मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया था। उसमें लगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को हटाकर हैकर्स ने फोटो बदलकर एक कार्टूनिस्ट की फोटो लगाई और कई ट्वीट किए थे। इस घटना के तुरंत बाद साइबर एक्सपर्ट्स की मदद लेकर फिर से अकाउंट को सुरक्षित किया गया।

Updated : 11 April 2022 8:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top