TVS Raider 125 का टॉप वेरिएंट लांच, पेट्रोल कम होने पर ले जाएगी सीधे पंप

TVS Raider 125 का टॉप वेरिएंट लांच, पेट्रोल कम होने पर ले जाएगी सीधे पंप
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। टीवीएस मोटर्स ने अपनी बाईक टीवीएस रेडर 125 का टॉप वेरिएंट लांच कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल के आखिरी में TVS Raider 125 बाइक को पेश किया था. अब इस बाइक का एक नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इसका नाम TVS Raider 125 SmartXonnectTM Technolony है। कंपनी ने इस वेरिएंट में आपको अडवांस कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी समेत ढेर सारे फीचर दिए है। इस वेरिएंट में 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जबकि बाकी वेरिएंट्स में सिर्फ डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले ही दिया जाता है। इस टीएफटी डिस्प्ले के साथ खास बात यह है कि जब बाइक में फ्यूल कम हो जाएगा, तो यह ऑटोमैटिकली करीबी पेट्रोल पंप का रास्ता दिखाने लगेगी।

कीमत -

टीवीएस रेडर 125 के टॉप वेरिएंट TVS Raider 125 SmartXonnect की कीमत एक लाख रुपये है।


स्पेशल फीचर्स -

  • टीवीएस रेडर 125 में 5 इंच का कलर का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।
  • ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,
  • इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइडिंग एनालिटिक्स,
  • वॉयस और नैविगेशन असिस्ट, राइड रिपोर्ट्स और इमेज ट्रांसफर
  • अंडर सीट स्टोरेज, हेलमेट रिमाइंडर और यूएसवी चार्जर

दमदार इंजन और अन्य फीचर्स -

    • टीवीएस रेडर 125 में 124.8cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड 3V इंजन लगा है।
    • 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस कम्यूटर बाइक में Power और Eco जैसे 2 राइडिंग मोड दिए गए हैं।
    • टीवीएस रेडर की टॉप स्पीड 99kmph तक की है।
    • इस बाइक को 0-60kmph तक की स्पीड पकड़ने में महज 5.9 सेकेंड्स का वक्त लगता है।
    • पावरफुल इंजन और कई खास फीचर्स
    • स्प्लिट सीट्स वाली इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्ज लगे हैं।

Tags

Next Story