Stock Market Opening 01 October: शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा तो निफ्टी इतने अंकों पर खुला

शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा तो निफ्टी इतने अंकों पर खुला

आज से नया महीना शुरू हो गया है। महीने का पहला दिन शेयर मार्केट वालों के लिए अच्छा रहना वाला है। मंगलवार सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज यानी 01 अक्टूबर को सेंसेक्स लगभग 292.17 अंक चढ़कर 84,588.73 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी का कारोबार 88.55 अंको के तेजी के साथ करीब 25,889.50 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मंगलवार सुबह ग्रीन सिग्नल के साथ ओपन होने के बाद से धीरे धीरे शेयर मार्केट नीचे खिसक रहा है। खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) 195.84 अंक यानी 0.23% चढ़कर 84,495.62 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 48.95 अंक यानी 0.19 फीसदी तेजी के साथ 25,859.80 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 30 में से 20 शेयरों में तेजी और 10 शेयरों में गिरावट दिख रही है। टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंफोसिस, एलएंडटी के शेयरों में तेजी दिख रही है। एशियन पेंट्स, टाइटन, सन फार्मा, एचयूएल और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है।

कुछ ऐसा है निफ्टी में शेयरों का हाल

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में तेजी तो 17 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं यहां के टॉप गेनर्स की बात करें तो टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के शेयर तेजी में हैं। वहीं, एशियन पेंट्स, टाइटन, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

Tags

Next Story