Stock Market Update: शेयर मार्केट की फ्लैट चाल, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के हाल

Stock Market Updates 16 April 2025: शेयर मार्केट में आज मिलजुला संकेत मिल रहा है। दो दिन के तेजी के बाद शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग हुई है। हालांकि बाजार का झुकाव ग्रीन सिग्नल की ओर है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में भी मिलजुला संकेत मिल रहा है। बीते दिन अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुआ था। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 123.25 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरावट के बाद करीब 76,611.64 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 40.30 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर करीब 23,288.25 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बुधवार की सुबह शेयर बाजार से जुड़े कुछ लोगों के लिए अच्छी रही तो कुछ लोगों के लिए बुरी। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 102.41 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ करीब 76,837.30 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 28.95 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़त के बाद करीब 23,357.50 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
केवल एक कंपनी के शेयर में है तेजी?
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 08 शेयर आज बढ़त में चल रहे हैं जबकि 22 शेयर में गिरावट है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी के सभी 50 शेयर में से 14 तेजी है और 36 में मंदी है। IndusInd Bank, Trent, HDFC Life, Axis Bank, Cipla निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं Maruti Suzuki, Tata Consumer, Bajaj Auto, Eternal, Hindalco Industries निफ्टी का टॉप लूजर हैं।
मंगलवार को बाजार में थी बड़ी तेजी
बीते दिन 15 अप्रैल मंगलवार को भी शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1578 अंक यानी 2.10 फीसदी बढ़कर करीब 76,735 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 500 अंक यानी करीब 2.19 फीसदी की तेजी के बाद 23,329 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी के 50 में से 46 शेयर तेजी में थे और 4 शेयर में गिरावट। वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 2 शेयर में गिरावट थी और 28 शेयर में तेजी।