ईदगाह को उड़ाने की धमकी: सरफिरे युवक ने कार लेकर ईदगाह मस्जिद में घूसने का किया प्रयास, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कार से आए एक युवक ने शाही मस्जिद ईदगाह को बम से उड़ने की धमकी दी और इतना ही नहीं कार लेकर अंदर भी घूसने का प्रयास करने लगा। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर युवक को हिरासत में लिया। युवक को गोविंद नगर थाने लाया गया है। पुलिस पूछताछ में युवक के सनकी होने की बात सामने आई है।
आरोपी की हुई पहचान
जमुना पार थाना क्षेत्र के मीरा विहार कॉलोनी में रहने वाला पुष्पेंद्र रविवार दोपहर वैगनआर कार से ईदगाह में घूसने का प्रयास करने लगा। जब इसकी भनक वहां ड्यूटी दे रहे गार्ड्स को पड़ी तो उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया। शुरूआती प्रयास में वो नाकाम रहे। कड़ी मशक्कत के बाद कार के दोनों शीशे तोड़कर पुष्पेंद्र को पकड़ सके।
पुलिस के चालान काटने से नाराज था पुष्पेंद्र
पुष्पेंद्र ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वह इस ईदगाह को उड़ा देगा। जिसको सुनकर लोग हैरान हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर गोविंद नगर पुलिस को सौंपा दिया। जहां पूछताछ में वो पुलिस को ही गुमराह करने लगा। गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह के अनुसार वो एक सनकी किस्म का युवक है। उसने पुलिस को बताया कि मेरा चालान काटा गया जिससे वो नाराज है।
