Home > Lead Story > मप्र में 'द केरल स्टोरी रहेगी 'टैक्स फ्री, नरोत्तम मिश्रा ने वायरल आदेश को बताया फेक

मप्र में 'द केरल स्टोरी रहेगी 'टैक्स फ्री, नरोत्तम मिश्रा ने वायरल आदेश को बताया फेक

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर टैक्स फ्री छूट खत्म कर दी गई थी

मप्र में द केरल स्टोरी रहेगी टैक्स फ्री, नरोत्तम मिश्रा ने वायरल आदेश को बताया फेक
X

भोपाल/वेबडेस्क। मप्र में 'द केरला स्टोरी' फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं इसकी जानकारी दी है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को ट्रैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। फिल्म टैक्स फ्री है और टैक्स फ्री रहेगी। सिनेमाघर वालों और लोगों से अपील है कि वे भ्रम में न आएं। किसी भी फेक आदेश को नहीं मानें।

दरअसल, बुधवार को वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें लिखा है कि 6 मई को जारी टैक्स छूट का आदेश निरस्त किया जाता है। इस आदेश में डिस्पैच नंबर से लेकर प्रतिलिपि भी सीएमओ (चीफ मिनिस्टर ऑफिस) और बड़े अधिकारियों के साथ कलेक्टर तक को भेजी गई। इस आदेश पर विभाग के उप सचिव आरपी श्रीवास्तव के हस्ताक्षर भी है। इसके बाद प्रदेश में 'द केरला स्टोरी' के टैक्स फ्री होने पर संशय की स्थिति बन गई। सिनेमाघर एसोसिएशन के सचिव अजीजुद्दीन ने कहा कि यह एडल्ट फिल्म है, इसे टैक्स फ्री नहीं कर सकते। दो दिन के लिए सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने के बाद आदेश वापस ले लिया है। गुरुवार से हम इस पर टैक्स लेंगे, लेकिन वाणिज्यकर विभाग के कमिश्नर लोकेश जाटव ने कहा कि हमारा पुराना आदेश यथावत है। अब गृह मंत्री ने भी बुधवार को जारी आदेश को फेक बताया है। उन्होंने प्रदेश में फिल्म के टैक्स फ्री ही रहने की बात कही है।

Updated : 18 May 2023 9:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top