11A Seat Number: आखिर क्या छिपा है सीट नंबर 11A का राज, 27 साल पहले इस थाई एक्टर की बची थी जान

आखिर क्या छिपा है सीट नंबर 11A का राज, 27 साल पहले इस थाई एक्टर की बची थी जान
X
हाल ही में एक थाई एक्टर का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने चौंकाने वाली बात कही है।

Thai Actor: अहमदाबाद विमान हादसे ने जहां देश को झकझोर रख दिया है वहीं पर हादसे में जान गंवाए यात्रियों के परिजन अपनों के शवों की शिनाख्ती की राह तक रहे है। हादसे में केवल एक शख्स की जान बची है जिसका नाम विश्वास कुमार रमेश है। बताया जा रहा है कि वह सीट नंबर 11A पर बैठकर सफर कर रहे थे, जिसमें उनकी जान बच गई है। इस सीट के रहस्य को लेकर हाल ही में एक थाई एक्टर का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने चौंकाने वाली बात कही है।

थाई एक्टर ने किया ये बड़ा खुलासा

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर जैसे ही दुनिया भर में फैली वैसे ही थाईलैंड थाई गायक और एक्टर जेम्स रुआंगसाक लोयचुसाक ने दुख जताने के साथ ही सीट नंबर 11A को लेकर चौंका देने वाला खुलासा भी किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में 27 साल पहले वाले विमान हादसे का जिक्र किया है जिसमें वे अकेले बच निकले थे और सभी यात्रियों की मौत हुई थी।रुआंगसाक दिसंबर 1998 में थाई एयरवेज की उड़ान TG 261 में सवार थे. उस समय वह विमान दक्षिणी थाईलैंड में उतरने का प्रयास कर रहा था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 101 लोग मारे गए थे. वह 101 यात्रियों में से अकेले व्यक्ति थे जो जीवित बच गए थे।

सोशल मीडिया पर बताया 27 साल पुराना किस्सा

एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने साथ हुए किस्से को शेयर किया है। भारत में विमान दुर्घटना में जीवित बचे व्यक्ति भी उसी सीट पर बैठे थे, जिस पर 27 साल पहले मैं बैठा था यानी 11A. इसके आगे उन्होंने लिखा कि इस खबर को सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने परिजन को खो दिया है।दूसरे देश में एक और व्यक्ति के बारे में जानना, जो उसी सीट पर एक अलग दुर्घटना में बच गया, उन यादों को एक ऐसे तरीके से वापस ले आया जिसे शायद ही कोई समझ पाए।

हादसे से बचने के बाद डरे हुए थे रमेश

आपको बताते चलें कि, अहमदाबाद विमान हादसे में बचने वाले रमेश गंभीर चोटों के बावजूद पास की एम्बुलेंस तक पहुंचने में कामयाब रहे। उनके सामने सभी यात्रियों की मौत की वजह से वे काफी डरे हुए थे। हादसे में उनके भाई की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अस्पताल जाकर रमेश से मुलाकात की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। हादसे ने कई जिंदगियों को छीन लिया।

Tags

Next Story