Tel Aviv Terror Attack: इजराइल के जाफा में आतंकी हमला, गोलीबारी में 8 लोगों की मौत

इजराइल के जाफा में आतंकी हमला, गोलीबारी में 8 लोगों की मौत

Tel Aviv Terror Attack

Tel Aviv Terror Attack : इजराइल के तेल अवीव में जाफा शहर के पास एक संदिग्ध आतंकवादी घटना सामने आई है। हथियारबंद लोगों ने अचानक फायरिंग की जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले के फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं जो विचलित करने वाले हैं। इजराइल में यह आतंकी हमला ऐसे समय पर हुआ है जब सेना कई फ्रंट्स पर युद्ध लड़ रही है और दुश्मन देश ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें दागी है।

जानकारी के अनुसार यह आतंकी हमला तेल अवीव के जाफा शहर में जेरुशेलम स्ट्रीट पर हुई है। इस आतंकी हमले में जहां 8 लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इस हमले के पीछे कौन है इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

इजराइली सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि, लाइट रेलवे स्टेशन पर यह घटना हुई है। जब दो आतंकी ट्रेन से उतर रहे थे तब दोनों को मार गिराया जबकि एक संदिग्ध अब भी आस - पास के क्षेत्र में सक्रीय है। इधर गोलीबारी की घटना के बाद लोग भयभीत हैं।

Tags

Next Story