Home > Lead Story > तालिबान ने पासपोर्ट की जांच के बाद भारतीयों को छोड़ा, काबुल एयरपोर्ट पहुंचे

तालिबान ने पासपोर्ट की जांच के बाद भारतीयों को छोड़ा, काबुल एयरपोर्ट पहुंचे

तालिबान ने पासपोर्ट की जांच के बाद भारतीयों को छोड़ा, काबुल एयरपोर्ट पहुंचे
X

काबुल। तालिबान द्वारा काबुल के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान की स्थिति दिनों दिन बदतर हो जा रही है। यहां पर तालिबान की सत्ता आते ही क्रूरता का दौर शुरू है। इसी बीच काबुल से आज बड़ी खबर सामने आई है।जिसके अनुसार तालिबान लड़ाकों ने 150 लोगों का अपहरण कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तालिबान लड़ाके हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से 150 से अधिक लोगों को जबरन अपने साथ ले गए है। बताया जा रहा ही की इसमें अफगान नागरिकों के साथ भारतीय भी शामिल है। हालांकि, तालिबान ने अगवा करने की घटना से इनकार किया है।इस मामले में तालिबान के के प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक ने इस खबर को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि तालिबान ने सुरक्षित तरीके से दूसरे गेट से लोगों को एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाया है।

Updated : 12 Oct 2021 10:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top