मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से स्वदेश समूह संपादक अतुल तारे की आत्मीय भेंट

X
By - Swadesh News |9 Sept 2021 9:23 PM IST
Reading Time: भोपाल/वेब डेस्क। श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से स्वदेश समूह सम्पादक अतुल तारे ने आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर स्वदेश के लिए एक विस्तार से साक्षात्कार भी लिया और देश-प्रदेश के राजनीतिक विषय पर अनौपचारिक बातचीत भी की। इस अवसर पर मध्य स्वदेश भोपाल के प्रबंध सम्पादक सौमित्र जोशी उपस्थित रहे।
Tags
Next Story
