Home > Lead Story > ग्वालियर में खत्म होगी ऑक्सीजन की कमी, मालनपुर स्थित सूर्या कंपनी प्रतिदिन करेगी सप्लाई

ग्वालियर में खत्म होगी ऑक्सीजन की कमी, मालनपुर स्थित सूर्या कंपनी प्रतिदिन करेगी सप्लाई

ग्वालियर में खत्म होगी ऑक्सीजन की कमी, मालनपुर स्थित सूर्या कंपनी प्रतिदिन करेगी सप्लाई
X

ग्वालियर। कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जिले में कल रात ऑक्सीजन की किल्लत सामने आने के बाद से राहत कार्य में जुटे है। शासन - प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं के मिले जुले प्रयासों से ग्वालियर को बिना रूकावट ऑक्सीजन मिलने का रास्ता साफ हो गया। मालनपुर आद्योगिक क्षेत्र में स्थित सूर्या रोशनी ने अपना उत्पादन बंद कर लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है। इस प्लांट में 24 घण्टे में लगभग 250 ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफलिंग होंगे। जिससे ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।

मंत्री तोमर ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए सूर्या रोशनी प्लांट पहुंचकर ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट के अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिसके बाद कंपनी द्वारा अपने सिस्टम में कुछ बदलाव करके मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन देने के लिए तैयार हो गई। मंत्री तोमर ने सूर्या रोशनी के अधिकारियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य फैक्ट्री संचालकों से अपील की यदि उनके यहां ऑक्सीजन प्लांट है तो वह आगे आये और प्रशासन की मदद करते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति करें।

Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top