Home > Lead Story > सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, कहा - रिश्तों में गुंजाइश खत्म होने पर तलाक के लिए 6 माह नहीं करना पड़ेगा इंतजार

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, कहा - रिश्तों में गुंजाइश खत्म होने पर तलाक के लिए 6 माह नहीं करना पड़ेगा इंतजार

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, कहा - रिश्तों में गुंजाइश खत्म होने पर तलाक के लिए 6 माह नहीं करना पड़ेगा इंतजार
X

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने 'तलाक के मामलों' पर आज अहम फैसला सुनाया। फैसले में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट धारा 142 के तहत अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए ऐसे रिश्तों में जहां सुधार की कोई गुंजाइश न बची हो, तलाक को मंजूरी प्रदान कर सकता है।जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय बेंच ने कहा कि जोड़े को जरूरी वेटिंग पीरियड के इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

इस बेंच में जस्टिस कौल के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस ए एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एके माहेश्वरी शामिल हैं।सुप्रीम कोर्ट ने 29 सितंबर 2022 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में कोर्ट ने पांच वकीलों जयसिंह, कपिल सिब्बल, वी गिरि, दुष्यंत दवे और मीनाक्षी अरोड़ा को मदद के लिए एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था।

Updated : 1 May 2023 8:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top