महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर ने उड़ाई केजरीवाल सरकार की नींद, लगाया- जेल में सहूलियत के बदले 50 करोड़ लेने का आरोप

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर ने उड़ाई केजरीवाल सरकार की नींद, लगाया-  जेल में सहूलियत के बदले 50 करोड़ लेने का आरोप
X

नईदिल्ली। दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्र शेखर के दावे से अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं की नींद उड़ने वाली है। उपराज्यपाल को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए है। सुकेश का कहना है की जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने 10 करोड़ रुपए वसूले थे। ये रकम उनके एक करीबी के जरिए ली गई थी।

महाठग सुकेश का कहना है की वह दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को वर्ष 2015 से जानता है। उसका कहना है की जेल में प्रोटेक्शन के नाम जैन ने उनसे 10 करोड़ लिए है। इसके अलावा उसने आम आदमी पार्टी 50 करोड़ रुपये दिए हैं। जिसके बदले में केजरीवाल ने उन्हें दक्षिण भारत में बड़ी जिम्मेदारी और राज्यसभा भेजने का वादा किया था। सुकेश ने अपने प्त्र में आगे लिखा की कि 2017 में पार्टी सिंबल केस में जब मेरी गिरफ्तारी हुई और मैं तिहाड़ जेल में था तो जेल मंत्री सत्येंद्र जैन कई बार आकर मुझे मिले।उन्होने मुझसे पूछा कि क्या मैंने आप को दिए गए पैसों के बारे में ईडी को कुछ बताया है। 2019 में सत्येंद्र जैन दोबारा मुझसे मिलने आए। उनके सेक्रेटरी ने मुझसे कहा कि जेल में सुरक्षा और जरूरत का सामान पाने के लिए मुझे हर महीने दो करोड़ रुपए देने होंगे।

सत्येंद्र जैन जेल से धमका रहे -

सुकेश का आरोप है की सत्येंद्र जैन ने डेढ़ करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को भी देने को कहा। जैन ने कहा की डीजी उनका लॉयल एसोसिएट है। मेरे ऊपर 2-3 महीने में 10 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया गया। ये सभी पैसा कोलकाता में आप मंत्री सत्येंद्र जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किया। टोटल 10 करोड़ रुपए सत्येंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को, बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए।

केजरीवाल सरकार एक्सपोज -

सुकेश ने आगे पत्र में लिखा की ईडी की जांच के दौरान उसने डीजी तिहाड़ के कारनामो का खुलासा किया था।हाईकोर्ट के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी। इस मामले में कोर्ट में अगले माह सुनवाई होनी है। सुकेश का कहना है की मंत्री सत्येंद्र जैन जो तिहाड़ जेल नंबर 7 में हैं, वो डीजी जेल के जरिए मुझे धमकी देकर हाईकोर्ट से शिकायत वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। सुकेश का कहना है की वह दिल्ली सरकार के मंत्रियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान हो चुके है। अब इसे और दबाकर नहीं रख सकता। मैं केजरीवाल और उनकी सरकार को एक्सपोज करूँगा।


Tags

Next Story