देश के 12 राज्यों में जुमे की नमाज के बाद पथराव, छिंदवाड़ा में जमकर हुआ उपद्रव

देश के 12 राज्यों में जुमे की नमाज के बाद पथराव, छिंदवाड़ा में जमकर हुआ उपद्रव
X

छिंदवाड़ा। पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में भाजपा के निलंबित नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की टिप्पणियों को लेकर उठा सियासी तूफान शुक्रवार को हिंसक हो उठा। जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर में भारी उपद्रव हुआ। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। रांची में हिंसक घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। हैदराबाद, दिल्ली समेत देश के कई अन्य शहरों में आगजनी, पथराव और हिंसा की घटनाएं हुईं हैं।इसकी बानगी मध्य प्रदेश में भी देखने को मिली। यहां छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नुपूर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मध्य प्रदेश में अब तक नुपूर शर्मा की टिप्पणी को लेकर छिटपुट बयानबाजी को छोड़कर कहीं भी प्रदर्शन नहीं हुआ था, लेकिन शुक्रवार को छिंदवाड़ा में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर नुपूर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर नुपूर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में राज टॉकीज से फव्वारा चौक तक रैली निकाली और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे बैरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ गए।

मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने फव्वारा चौक पर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अंजुमन कमेटी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा के दोनों नेताओं पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिससे मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंची है। कमेटी ने मांग की है कि दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

रांची में जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने मेन रोड पर उग्र प्रदर्शन और पथराव किया, जिसमें एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी अंशुमन कुमार और थानेदार अवधेश ठाकुर समेत 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। मेन रोड पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद डेली मार्केट के पार्किंग एरिया में दो दर्जन से अधिक कारों और दुपहिया वाहनों में तोड़-फोड़ की गयी। आगजनी भी की गई। हालात बेकाबू होता देख कारोबारियों ने बाजार बंद कर दिए।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सहारनपुर समेत कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद उपद्रवी एवं असामाजिक तत्व नारेबाजी के साथ पथराव करने लगे। छतों से भी पत्थर फेंके गए। पुलिस, आरएएफ और पीएसी ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा, लेकिन उपद्रवी सुनियोजित तरीके से थोड़ी-थोड़ी देर में पत्थरबाजी करते रहे।

प्रयागराज के अटाला इलाके में नमाजियों ने विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ स्थित टीले वाली मस्जिद परिसर में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत मस्जिद को खाली कराया। इसके अलावा सहारनपुर के देवबंद में भी हजारों की संख्या में लोगों ने नारेबाजी की। मुरादाबाद और बिजनौर जिले में भी नमाजियों ने विरोध- प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा जिले के उलूबेरिया में भाजपा कार्यालय में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी की। कई महत्वपूर्ण सड़कों को घेरकर टायर आदि जलाए।

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद काफी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिए जाने की मांग की। हालांकि मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज जुमे की नमाज के फौरन बाद जामा मस्जिद के बाहर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के जरिए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में किए गए प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है। शाही इमाम का कहना है कि उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए न तो कोई कॉल दी थी और न ही इसके बारे में कोई जानकारी थी।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी विरोध प्रदर्शन हुए। हैदराबाद के मेहदीपटनम के निकट हुमायुन्न नगर के मस्जिद के निकट लाठी चार्ज होने की सूचना मिली है लेकिन पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।


Tags

Next Story