पहलगाम हमले पर भारत की हुंकार: शाहनवाज हुसैन ने कहा- पानी-पानी को तरसेगा पाकिस्तान, इलाज करेंगे डॉ. मोदी

शाहनवाज हुसैन ने कहा- पानी-पानी को तरसेगा पाकिस्तान, इलाज करेंगे डॉ. मोदी
X
स्वदेश के साथ विशेष बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस हमले को 'भारत की आत्मा पर हमला' कहा ।

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुआ आतंकी हमले पर गुरुवार को बिहार की धरती से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है । प्रधानमंत्री मोदी ने इस आतंकी हमले को अमानवीय करार देते हुए हुंकार भरा और कहा कि इस कायरना हरकत का भारत ऐसा जवाब देगा कि आने वाले समय में आतंकवाद और उनके आकाओं दोनों के लिए भारत का एक्शन नजीर बनेगा। प्रधानमंत्री ने ये चेतावनी सिर्फ पाकिस्तान को नहीं दी है बल्कि पीएम मोदी ने ये बात अपने भाषण के दौरान हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में बोली है ताकि भारत जी स्पष्टता के साथ आतंकवाद के खिलाफ अपने संदेश दे रहा है उसे पूरा विश्व भी समझे और अगर आतंकवाद मुक्त विश्व की परिकल्पना वो भी कर रहे हैं तो आतंकवाद के खिलाफ कारवाई की एक नई परिभाषा जो भारत गढ़ने जा रहा है वो भी उसमें भारत का साथ दे ।

इस पूरे मुद्दे पर स्वदेश से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने इसे भारत की संप्रभुता और एकता पर सीधा प्रहार बताया है । स्वदेश के साथ विशेष बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस हमले को 'भारत की आत्मा पर हमला' कहा । उन्होंने कहा, "आतंकियों ने न केवल हमारे लोगों को शहीद किया, बल्कि मजहब और धर्म के आधार पर गोली मारकर बयान को प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस हमले को 'भारत की आत्मा पर हमला' करार दिया। उन्होंने कहा, "आतंकियों ने न केवल हमारे लोगों को शहीद किया, बल्कि मजहब और धर्म के आधार पर गोली मारकर नफरत का जहर भी फैलाया।धर्म और कलमा पूछ कर हमारे लोगों को मारा गया है और यह अक्षम्य है।"

शाहनवाज़ हुसैन ने पीएम मोदी के सिंधु जल संधि को रोकना और पाकिस्तान के साथ सभी रास्ते बंद करना सही दिशा में उठाया गया कदम है। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि भारत ने कड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को ही पाकिस्तान के साथ सभी तरह के हुक्का पानी बंद करने का ऐलान कर दिया है । आऔर जिस तरह से पीएम मोदी ने बिहार के धरती से कड़ा संदेश दिया है कि अगर भारत के ऊपर हमला हुआ है तो उसका जवाब मिलेगा और ऐसा जवाब मिलेगा जिसकी कल्पना भी आतंकियों ने और उनके आकाओं ने काभी नहीं की होंगी । प्रधानमंत्री ने साफ कहा ही कि जो बचा खुचा आतंक है उसे भी भारत सम्पत करेगा तो अब पाकिस्तान के लिए ये अलार्म है पाकिस्तान संभाल जाए क्योंकि एक्शन जो होगा वो पाकिस्तान के रोंगटे खड़े करने वाला होगा । उन्होंने अपनी बात चीत में संकेत दिया कि भारत जल्द ही और बड़े कदम उठा सकता है, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाइयां भी शामिल हो सकती हैं।


शानवाज़ हुसैन ने कहा, "पीएम मोदी ने ये संदेश बिहार से दिया जो डूर तलाक जाएगा और यह संदेश साफ है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत तटस्थ है । जहां कहीं भी आतंकी ठिकाने होंगे, उन्हें नेस्तनाबूद किया जाएगा।"

इस सवाल पर कि सिंधु संधि संजहउत रद्द करने के भारत के फैसले को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है और इसे अमानवीय कृत्य कहा है । इस पर शानवाज़ हुसैन ने कहा कि आज पाकिस्तान में , "फवाद चौधरी की हैसियत क्या है? वह बेकार की बयानबाजी करता रहता है। ऐसे लोगों का कोई वजूद नहीं।" उसकी पार्टी के मुखिया इमरान खान जेल में है और पार्टी के बाकी लोग अपने ही देश में भागे भागे फिर रहे हैं । फवाद चैधरी सिर्फ संजहउता रद्द करने को अमानवीय बता रहा है फिर जो पाकिस्तान ने पहलगाम में किया उसे क्या कहा जाएगा? इस सवाल पर कि सिंधु संधि तोड़ने को पाकिस्तान की सीसीएस ने युद्धह का आगाज कहा है इस पर बीजेपी नेता शानवाज़ हुसैन ने कहा कि , "पाकिस्तान ने आगाज किया है, लेकिन भारत उन्हें दिखाएगा कि इसका अंजाम क्या होता है "

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर सवाल उठने पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, कि "PoK हमारा था ,है और रहेगा और इसमें किसी को भी कोई शक नहीं होनया चाहिए वो भले पाकिस्तान के द्वारा अधिकृत है मगर वह जल्द ही भारत का हिस्सा होगा।" उन्होंने कांग्रेस और रॉबर्ट वाड्रा के बयानों पर भी कड़ी आपत्ति जताई। वाड्रा के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कश्मीर में आतंकी हमले को मुस्लिमों पर कथित दबाव से जोड़ा, पर हुसैन ने कहा, "यह देशहित के खिलाफ है। वाड्रा को देश से माफी मांगनी चाहिए। वह कांग्रेस के लिए भस्मासुर साबित होंगे।"कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर सुरक्षा चूक का आरोप लगाने पर हुसैन ने तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस गिद्ध की तरह ऐसी घटनाओं का इंतजार करती है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बोलना चाहिए, लेकिन वे इस दर्दनाक नरसंहार के बाद भी भारत के ऐब ढूंढ रहे हैं और भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं।"

शानवाज़ हुसैन ने कहा कि पहलगाम हमला भारत के लिए एक चुनौती नहीं बल्कि यह देश की एकजुटता और संकल्प को और मजबूत करने का अवसर है। भारत का कड़ा रुख और पीएम मोदी की नीतियां यह स्पष्ट करती हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब और तेज करने वाला है । आज भारत की विदेश नीति और कूटनीति इतनी मजबूत है कि इस लड़ाई में पूरा विशाव भारत के साथ खड़ा है । शाहनवाज हुसैन ने कहा, "आज देश सुरक्षित हाथों में है।" यह समय है कि भारत न केवल आतंकियों को सबक सिखाए, बल्कि उनके प्रायोजकों को भी वैश्विक मंच पर बेनकाब करे।


उन्होंने कहा कि कश्मीर की खूबसूरत वादियां फिर से शांति और समृद्धि का प्रतीक बनेंगी, लेकिन इसके लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। भारत इस दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है, और दुनिया यह देख रही है।

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' की उपमा दी जाती है, में 22 अपरिल को हुए हिन्दू नरसंहार ने न सिर्फ भारत के लोगों को बल्कि पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है ।


26 लोगों की जान लेने और 17 से अधिक को घायल करने वाले इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन 'द रजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है । इस नरसंहार के बाद घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबालों ने अपनी कारवाई तेज कर दी है । अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं और भारत का एक जवान भी शाहिद हो चुका है । एनआई ए ने इस मामले में लिप्त सभी अटकियों के स्केच जारी कर दिए हैं ।


इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सभी राजनयिक संबंधों में कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि को रद्द करना, अटारी बॉर्डर के चेक पोस्ट को बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने जैसे कठोर फैसले लिए हैं ।

भारत ने यह साफ कर दिया कि भारत अब आतंकवाद के प्रायोजकों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए पांच बड़े फैसलों ने पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है ।

इन कदमों से न केवल आतंकवाद के आकाओं को निशाना बनाया जाएगा, बल्कि पाकिस्तानी हुकूमत पर भी गहरा दबाव डाल है । हालांकि पाकिस्तान बहुत पहले कश्मीर की बाजी हार चुका है लेकिन धर्म को निशान बना कर आतंक के रास्ते पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर में खूनी खेल खेलना चाहता है । पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर काअ राग आलाप रहा है और यूएन जाने की धमकी दे रहा है लेकिन शायद पाकिस्तान ये भूल गया है कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान जब जब यूएन गया है उसे मुंह की कहानी पड़ी है ।

यही नहीं पाकिस्तान भारत द्वारा पाकिस्तान में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी भूल गया है । लेकिन पीएम मोदी पहलगाम के हिन्दू नरसंहार के बाद एक बार फिर पाकिस्तान पर सख्त है और कहा है कि इस बार आतंकवाद के खिलाफ भारत की कारवाई पूरी दुनियाँ के लिए एक ऐसा उदहन बनेगा जिसको याद कर के आतंक के आकाओं की रूह कांप जाएगी ।

Tags

Next Story