SSC Exam mobile App: SSC ने बदला आवेदन प्रक्रिया का पैटर्न, अब मोबाइल ऐप के जरिए डॉक्यूमेंट होंगे अपडेट

SSC Notice: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी अपडेट आई हैं जहां पर कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बना दिया है। जहां पर आयोग ने mySSC मोबाइल ऐप तैयार किया है। जून 2025 से सभी भर्तियों के लिए आवेदन, फोटो अपलोडिंग और आधार वेरिफिकेशन जैसी सारी प्रक्रिया अब ऐप के जरिए हो सकेगी।
मोबाइल फ्रेंडली होगी अब आवेदन की प्रक्रिया
आपको बताते चलें, एसएससी ने छात्रों के लिए मोबाइल फ्रेंडली ऐप तैयार किया है। इसके ऐप के जरिए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने, फोटो अपलोड करने और आधार प्रमाणीकरण जैसी जरूरी सेवाएं mySSC मोबाइल ऐप के माध्यम से ही उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इस ऐप को लाने के पीछे आयोग का नया बदलाव सामने आया है। आवेदन प्रक्रिया को और भी सरल, तेज और सुरक्षित बनाएगा। आयोग द्वारा ऐप में किए गए नवीनतम अपडेट के तहत आधार प्रमाणीकरण को भी ऐप में शामिल किया गया है।
जानिए कैसे mySSC ऐप का कर सकेंगे इस्तेमाल
आपको बताते चलें कि, mySSC ऐप खासकर ssc की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है। उम्मीदवार गुगल प्ले स्टोर से mySSC ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। बिना आधार प्रमाणीकरण के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर दी गई आधार नीति जरूर पढ़ लें। यह नया तरीका जून 2025 के बाद होने वाली सभी परीक्षाओं पर लागू होगा