सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, स्वामी प्रसाद को फाजिलनगर से दिया टिकट

X
By - स्वदेश डेस्क |2 Feb 2022 12:30 PM IST
Reading Time: लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की सूची और जारी की है। भाजपा से सपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्या को कुशीनगर के फाजिलनगर से टिकट दिया गया है। वे पहले भाजपा से पडरौना से चुनाव जीते थे।
वहीं लखनऊ के सरोजनीनगर से समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है। वहीं कौशाम्बी के सिराथू से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। इस बार सरोजनीनगर से मुलायम के परिवार के अनुराग यादव को समाजवादी पार्टी ने टिकट न देकर जातिगत समीकरण को बैठाया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के टिकट पर पडरौना से चुनाव जीते थे लेकिन समाजवादी पार्टी में जाने के बाद पडरौना के सपा नेताओं ने अंदरखाने विरोध शुरू कर दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इस विरोध को देखते हुए ही उन्हें फाजिलनगर से टिकट दिया गया है।
Next Story
