Home > देश > शिंदे के गुट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार

शिंदे के गुट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार

शिंदे के गुट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार
X

मुंबई। महाराष्ट्र का सियासी घमासान एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शिंदे सरकार के विश्वास मत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह मामला हम 11 जुलाई को ही सुनेंगे। कोर्ट की टिप्पणी के बाद वकील कपिल सिब्बल भड़क गए और कहा- डेमोक्रेसी का डांस नहीं चल रहा, जिस पर कोर्ट ने कहा कि हम आंख खोलकर बैठे हुए हैं।

कपिल सिब्बल ने शिवसेना की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में मेंशन करते हुए कहा कि शिंदे गुट का किसी के साथ विलय नहीं हुआ है। अब फ्लोर में दोनों पक्ष व्हिप जारी करेंगे, जो अवैध होगा। तब कोर्ट ने कहा कि स्थिति पर हमारी नजर है। हमने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। वहां प्रक्रिया चलने दीजिए और 11 जुलाई को सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने 29 जून को महाराष्ट्र में 30 जून को होने वाले फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की नौबत ही नहीं आई और उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा के समर्थन से शिवसेना के असंतुष्ट खेमे के नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

Updated : 1 July 2022 10:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top