Home > Lead Story > शेयर बाजार में रिकार्ड स्तर की उछाल, सेंसेक्स 593 और निफ्टी 165 अंक बढ़ा

शेयर बाजार में रिकार्ड स्तर की उछाल, सेंसेक्स 593 और निफ्टी 165 अंक बढ़ा

शेयर बाजार में रिकार्ड स्तर की उछाल,  सेंसेक्स 593 और निफ्टी 165 अंक बढ़ा
X

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने आज के कारोबार के दौरान तेजी का इतिहास रच दिया। सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन चौतरफा खरीदारी के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने सभी साइकोलॉजिकल बैरियर को ध्वस्त करते हुए ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स आज के कारोबार में छलांग लगाते हुए 55,500 अंक के काफी करीब पहुंचा, तो निफ्टी कुलांचे भरते हुए 15,550 अंक के पास पहुंच गया। शेयर बाजार की बुलंदी का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाते हुए बंद हुए। सेंसेक्स ने आज कारोबार के दौरान 643 अंक तक की और निफ्टी ने 179 अंक तक की छलांग लगाई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 67.97 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 54,911.95 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार पर तेजड़िये हावी हो गए। जिसके कारण हुई जोरदार लिवाली ने शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स को 55,000 अंक के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दिन के 10:30 बजे तक सेंसेक्स 55,100 अंक के स्तर के आसपास ही कारोबार करता रहा। लेकिन 10:30 बजे के बाद खरीदारी में और तेजी आई, जिसके कारण सेंसेक्स ने लगातार ऊपर की ओर से कुलांचे भरना शुरू कर दिया।हालांकि इंट्रा डे सौदों के निपटारे के कारण सेंसेक्स इस स्तर पर टिक नहीं सका और इस सूचकांक ने 1.08 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 593.31 अंक की मजबूती के साथ 55,437.29 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

निफ्टी ने बनाया रिकार्ड -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 21.30 अंक की तेजी के साथ 16,385.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबारी शुरू होते ही जोरदार खरीदारी के समर्थन से निफ्टी तेजी के नए रिकॉर्ड को और बेहतर बनाने की दिशा में सरपट चाल से चल निकला। शुरुआती 2 मिनट में कारोबार में ही निफ्टी ने पहले 16,400 अंक के साइकोलॉजिकल बैरियर को पार किया और फिर 16,500 अंक की ऊंचाई को हासिल करने के लिए छलांग लगाना शुरू कर दिया।हालांकि दिन के सौदों के सेटलमेंट के कारण निफ्टी कुछ नीचे खिसक कर 1.01 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 164.70 अंक की मजबूती के साथ 16,529.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इन शेयरों में तेजी -

बाजार में आईटी कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी बनी हुई है। टीसीएस के शेयर आज 3.11 फीसदी चढ़कर बंद हुए, तो एचसीएल टेक के शेयर में 2.50 फीसदी की तेजी आई। इसी तरह इंफोसिस के शेयर भी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी का आईटी इंडेक्स आज 1.35 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के बैंक और एफएमसीजी इंडेक्स भी तेजी दिखाते हुए बंद हुए।

ऐसा रहा हाल -

आज दिन भर के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से टाटा कंज्यूमर 4.29 फीसदी, टीसीएस 3.33 फीसदी, लार्सेन एंड टुब्रो 2.77 फीसदी, भारती एयरटेल 2.23 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज 2.09 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। वहीं आयशर मोर्टर्स 2.67 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 1.36 फीसदी, सिप्ला 1.2 फीसदी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.2 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 12 Oct 2021 10:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top