Kupwara Encounter: सुरक्षाबलों ने LOC के पास कुपवाड़ा में एक घुसपैठिया को किया ढेर, सेना के 4 जवान घायल, 1 शहीद

Kupwara Encounter: सुरक्षाबलों ने LOC के पास कुपवाड़ा में एक घुसपैठिया को किया ढेर, सेना के 4 जवान घायल, 1 शहीद
सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है जिसमें कई भारतीय सेना के जवान भी घायल हुए हैं।

Kupwara Encounter: नियंत्रण रेखा के पास जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले को नाकाम कर दिया है। BAT भारतीय क्षेत्र में घुसने में मदद कर रही थी। जिसमें BAT के SSG कमांडो सहित नियमित पाकिस्तानी सेना के कई सैनिक होने का संदेह है जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं। सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है जिसमें कई भारतीय सेना के जवान भी घायल हुए हैं।

दरअसल, नियंत्रण रेखा पर मच्छल सेक्टर के कामकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति मारा गया है। जबकि मुठभेड़ में एक मेजर रैंक के अधिकारी सहित भारतीय सेना के पांच जवान घायल हुए। सभी पांच सैनिकों को स्थान से हटा लिया गया। और जल्द ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाएगा। घायल सैनिकों में से एक सैनिक को अधिक चोट लग गई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।

Tags

Next Story