Home > Lead Story > पंजाब में बढ़ा तनाव, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी, इंटरनेट सेवाएं बंद

पंजाब में बढ़ा तनाव, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी, इंटरनेट सेवाएं बंद

जालंधर सीपी केएस चहल ने बताया कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन अमृतपाल भागने में सफल रहा।

पंजाब में बढ़ा तनाव, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी, इंटरनेट सेवाएं बंद
X

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ शनिवार को की गई बड़ी कार्रवाई के बाद सरकार ने पंजाब में इंटरनेट सेवाएं सोमवार को दोपहर 12 बजे तक बंद कर दी है।इसके साथ ही एसएमएस सेवाएं भी बंद की गई हैं।

पंजाब सरकार ने पहले रविवार को दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने की घोषणा की थी, लेकिन आज सरकार ने इसकी अवधि बढ़ा दी है। इंटरनेट के साथ एसएमएस. सेवाएं भी अब सोमवार 20 मार्च को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

अमृतपाल की तलाश जारी -

सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जालंधर सीपी केएस चहल ने बताया कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने कल उसे भगोड़ा घोषित किया था। हमने कई हथियार और 2 कार भी जब्त की हैं। बरामद हथियारों की जांच की जा रही है। मॉडल टाउन इलाके में पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च किया गया है। तलाश जारी है और हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। कानून व्यवस्था बनी रहेगी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही है।

Updated : 19 March 2023 9:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top