दिशा बैठक: सदर सांसद ने हरदोई पालिका को बताया भ्रष्टतम 10 निकायों में एक, जयप्रकाश ने तलब की हालिया कामों की सूची, हफ्ते बाद निरीक्षण

सदर सांसद ने हरदोई पालिका को बताया भ्रष्टतम 10 निकायों में एक, जयप्रकाश ने तलब की हालिया कामों की सूची, हफ्ते बाद निरीक्षण
X
9 माह बाद हो रही बैठक में सदर सांसद जयप्रकाश ने तीखे तेवर दिखाए। सदर नगर पालिका परिषद को 10 भ्रष्टतम पालिकाओं में बताया

हरदोई। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बहुप्रतीक्षित बैठक मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में सदर सांसद जयप्रकाश की अध्यक्षता और मिश्रिख सांसद अशोक रावत की सह अध्यक्षता में हुई। जिलाधीश अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा और अपर जिलाधीश (वित्त एवं राजस्व) प्रियंका सिंह ने दोनों का स्वागत किया।

शिलापटों में नाम नहीं तो खुद कुल्हाड़ी से करेंगे टुकड़े टुकड़े :

9 माह बाद हो रही बैठक में सदर सांसद जयप्रकाश ने तीखे तेवर दिखाए। सदर नगर पालिका परिषद को 10 भ्रष्टतम पालिकाओं में बताया और हफ्ता बाद स्थलीय निरीक्षण का अल्टीमेटम दिया। भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। बोले, शासकीय योजना के शिलापटों पर उनका नाम नहीं हुआ तो खुद कुल्हाड़ी से टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। जय प्रकाश ने पालिका क्षेत्र में हालिया कामों की सूची तलब की।

आबकारी अधिकारी को बताया भ्रष्ट, पलट के जवाब आया, साबित हो तो इस्तीफा :

सदर सांसद जयप्रकाश ने जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह पर खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। सांसद ने शराब ठेकों की लॉटरी में अनियमितता और सीएल-2 आवंटन में मनमानी का मुद्दा उठाया। इसके बाद बैठक का माहौल गरमा गया। आबकारी अधिकारी ने भी पलटवार किया। कहा, आरोप साबित होने पर इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद जय प्रकाश ने कुंवर पाल सिंह को लोकसभा में तलब करा जांच कराएंगे।

डीडीओ पर सदर के भ्रष्टाचारी प्रधानों को संरक्षण की तोहमत :

सदर सांसद ने जिला विकास अधिकारी को भी लपेटा और प्रधानों के विरुद्ध जांच में भेदभावपूर्ण और मनमानी कार्यवाही का आरोप लगाया। कहा, किसी सदर विधानसभा क्षेत्र की किसी ग्राम पंचायत की जांच 15 दिन में पूरी हो जाती। किसी के विरुद्ध तीन साल से लंबित हैं। आरोप लगाया, सभी जांचे दबाव में संपादित की जाती हैं। भ्रष्टाचारी प्रधानों को संरक्षण दिया जाता है।

रीवैम्प की फर्जी बैठकों पर बिफरे मिश्रिख सांसद, डीएम ने 15 दिन में की आहूत :

रीवैम्प योजना को लेकर सांसद अशोक रावत ने गहरी नाराजगी जताई। कहा, दिशा अध्यक्ष के अधीन रीवैम्प की नियमित बैठक कराई जाए। डीएम ने बिजली विभाग को निर्देश दिए, रीवैम्प की बैठक 15 दिन में आहूत करे। जय प्रकाश ने कहा, बिजली बिल सुधार के लिए कैम्प लगवाए जाएं, जिनकी सूचना जन प्रतिनिधियों को दी जाये। डीएम ने जानकारी बताया, 17 से 19 जुलाई के मध्य बिजली बिल सुधार व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कैम्प लगवाए जा रहे हैं। जय प्रकाश ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और मकान के ऊपर से निकलीं जर्ज़र लाइनों को ठीक कराने का निर्देश दिया।

अशोक अग्रवाल ने निधि के प्रस्ताव लटके रहने का रोया रोना :

मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने पर्यटन अधिकारी को आड़े हाथों लिया। कहा, विभाग से होने वाले कामों के प्रस्ताव में जनप्रतिनिधि की सहमति नहीं ली जाती। ये स्थिति अच्छी नहीं है। निर्देश दिया, आइंदा पर्यटन विभाग प्रस्ताव से पहले संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से मिल कर ही आगे बढ़ें। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने निधि के प्रस्ताव लम्बे वक़्त तक लटके रहने पर रोष जताया। डीएम ने सीडीओ को 15 दिन में सुधार के निर्देश दिए। कहा, विधायक निधि के प्रस्ताव 3 महीने में निष्पादित होने चाहिए।

अलका बोलीं, विनय जातीय मानसिकता से ग्रस्त, वीपी भ्रष्टाचारियों के सरदार :

संडीला विधायक अलका अर्कवंशी ने जिला पंचायतराज अधिकारी विनय सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह पर आंखें ही नहीं तरेरीं, उन पर संवेदनशील तोहमत मढ़ दी। बोलीं, विनय सिंह जातीय मानसिकता से ग्रस्त हैं। कहा, जनपद में कहीं जातीय संघर्ष होगा तो पंचायतराज अधिकारी जिम्मेदार होंगे। वहीं, बीएसए को भ्रष्टाचारियों का सरदार बताया। बात स्कूलों में बर्तन खरीद की आई थी और उनके सहित बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा और सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने उठाई थी। डीएम ने कहा, ऐसे फर्मों से बर्तन नहीं लिए जाएं, जिनकी पृष्ठभूमि ठीक नहीं हो।

प्रभाष ने भूसा खरीद, रजनीश ने खराब नलकूपों की शून्य सूचना पर दिखाया आइना :

सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने भूसा खरीद में गड़बड़ी पर खरी खरी सुनाई। कहा, फर्म की कोई भूमिका ही नहीं है। प्रधान, सचिव और संबंधित पशु चिकित्सक की तिकड़ी घालमेल कर रही है। सवायजपुर विधायक प्रतिनिधि डॉ. रजनीश त्रिपाठी ने खराब नलकूपों की संख्या शून्य बताए जाने पर आईना दिखाया। उन्होंने अपने ही क्षेत्र के 25 खराब नलकूपों की सूची थमा दी। रजनीश ने पिछली बाढ़ के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों का आगणन अभी तक नहीं भेजे जाने पर आपत्ति जताई। डीएम ने 10 दिन में आगणन शासन भेजने का निर्देश दिया।

एसपी ने कराया रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की ओर ध्यान आकृष्ट :

स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त तैनाती नहीं होने का मुद्दा रजनीश ने उठाया। डीएम ने शीघ्र ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ की तैनाती को आश्वस्त किया। कहा, एक ही जगह जमे कर्मियों का स्थानांतरण होगा। एसपी जादौन ने जनपद में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट किया। दोनों सांसदों ने इस दिशा में सक्षम स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया। डीएम ने जनपद में स्थायी सीएमओ न होने के बारे में बताया। अध्यक्ष व सह अध्यक्ष ने इसे उचित मंच पर रखने को आश्वस्त किया। दोनों ने मेडिकल कॉलेज को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अशोक रावत ने सिकरोहरी पुलिया के जल्द चौड़ीकरण और कामीपुर वन रेंज को विकसित करने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Tags

Next Story