WTC फाइनल से पहले आई बुरी खबर, कप्तान रोहित शर्मा चोटिल, कल खेलने पर संशय

X
By - स्वदेश डेस्क |6 Jun 2023 4:38 PM IST
Reading Time: रोहित शर्मा ने मैच से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं गेम और चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं।
नईदिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फायनल मुकाबला शुरू होने में एक दिन बचा है। उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मैच से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा मैच से एक दिन पहले चोटिल हो गए है। उन्हें आज अभ्यास के दौरा अंगूठे में चोट लग गई। अब तक ये स्पष्ट नहीं है की चोट कितनी गंभीर और वह कल खेलेंगे या नहीं।
रोहित शर्मा ने मैच से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं गेम और चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। आप इसीलिए खेलते हैं। हालांकि, रोहित ने इस दौरान अपनी चोट को लेकर कोई बात नहीं की। बता दें की 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फायनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होगा।
Next Story
