दिसंबर में इस दिन Redmi Note 14 Series करेगा धमाकेदार एंट्री, जाने खास फीचर्स और कीमत
Redmi Note 14 Series: साल 2024 का दिसंबर आने वाला है जो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए धमाकेदार साबित होगा। यानी इस महीने में अगर आपने मोबाइल खरीदने का प्लान कर लिया है तो आप रेडमी Redmi फोन की 14 Series खरीद सकते है। यानी दिसंबर में iQOO 13 और Redmi Note 14 Series की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म हो गई है।
9 दिसंबर को लॉन्च होगा Redmi Note 14 Series
यहां पर आप रेडमी फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो रेडमी की नई नोट सीरीज Redmi Note 14 Series का स्मार्टफोन आप खरीद सकते हैं। कंपनी Redmi Note 14 के अलावा Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus को लॉन्च कर सकती है इसकी जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।
ये रहेंगे फोन में आकर्षक फीचर्स
आपको बताते चलें कि, इस Redmi Note 14 Series के फीचर्स में आपको कई चीजें मिलने वाली हैं। सुपर एआई के साथ 20 एआई फीचर्स मिलेंगे, टेलीफोटो सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा, वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फ्लैगशिप IP68 रेटिंग और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
फोन की संभावित कीमत
यहां पर कंपनी के और से मिल रही जानकारी के अनुसार, फोन की संभावित कीमत जारी की गई है जो इस प्रकार हैं कि, रेडमी नोट 14 की कीमत 21,999 रुपये से 24,999 रुपये तक हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ रेडमी नोट 14 प्रो का दाम 28,999 रुपये से 30,999 रुपये तक हो सकता है. रेडमी नोट 14 प्रो प्लस मॉडल की कीमत 34,999 रुपये से 39,999 रुपये तक हो सकती है।
iQOO 13 स्मार्टफोन इस दिन हो सकता हैं लॉन्च
आपको बताते चलें कि, iQOO 13 स्मार्टफोन के लॉन्च की डेट कन्फर्म हो गई है। अपकमिंग फोन अगले महीने 3 दिसंबर दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा ।ऑफिशियल लॉन्च के बाद ये स्मार्टफोन आपको ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल जाएगा।
क्या रहेंगे फीचर्स
यहां पर इस फोन के फीचर्स की जानकारी दी गई है।इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर, 2K रिजॉल्यूशन, वीसी कूलिंग सिस्टम, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा कंपनी का वादा है कि इस फोन को चार सालों तक एंड्रॉयड और पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।