Home > Lead Story > दिल्ली हिंसा के बाद लाल किला 31 जनवरी तक बंद

दिल्ली हिंसा के बाद लाल किला 31 जनवरी तक बंद

किसान नेता ने मांगी माफ़ी

दिल्ली हिंसा के बाद लाल किला 31 जनवरी तक बंद
X

नईदिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन हुई ट्रेक्टर रैली हिंसा के बाद लाल किला 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक आदेश के अनुसार लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। आदेश में लाल किले के बंद रहने के पीछे के कारण का उल्लेख नहीं है।एएसआई के आदेश में 6 जनवरी और 18 जनवरी के पुराने आदेशों का उल्लेख किया गया है। इसके तहत लाल किला पहले बर्ड फ्लू और बाद में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते तक बंद था।

किसान नेता ने मांगी माफ़ी -

दिल्ली पुलिस हिंसा के बाद लगातार सख्त कदम उठा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप 3 किसान संगठनों ने इस आंदोलन से नाम वापिस ले लिया है। वहीँ अन्य किसान नेता भी नरम रुख अपनाते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में किसान नेता युद्धवीर सिंह ने दिल्ली हिंसा के लिए माफ़ी मांगी है।उन्होंने कहा की गणतंत्र दिवस के दिन जो हुआ वो शर्मनाक है। जो उपद्रवी लाल किले में घुसे वे हमारे साथी नहीं थे। इसके बावजूद मैं शर्मिंदा हूँ, इसलिए 30 जनवरी को उपवास रख प्रायश्चित करेंगे।



Updated : 12 Oct 2021 11:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top