20 Rupees Note: RBI ने जारी किया नए डिजाइन वाला 20 रुपए का नोट, जानिए इसकी खासियत

20 rupee New Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में ₹20 का नया डिजाइन वाला नोट जारी किया है जो पुराने वाले नोट से अलग नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि काले धन की बढ़ती समस्या का देखते हुए बैंक ने यह कदम उठाया है। ₹20 के नए नोट की खासियत थोड़ी अलग है चलिए जान लेते हैं आगे खबर में...
पुराने से कितना अलग है 20 रुपए का नोट
आपको इस नए फोन की खासियत बताते चलें तो, यह फोन हल्के हरे और पीले रंग का नोट है। जिसकी खासियत है कि , इसका साइज 63mm x 129mm होने के साथ ही नोट के पीछे के हिस्से पर आपको कोर्णाक सूर्य मंदिर की तस्वीर नहीं दिखेगी अब इसकी जगह एलोरा गुफाओं की फोटो लगाई गई हैं। दोनों तरफ फूलों के पैटर्न में 20 रुपए लिखा होगा. इसमें सबसे खास बात ये है कि इसे देवनागरी लिपि में भी दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं इस नोट में RBI, भारत, India और 20 जैसे शब्दों को जोड़ा जा रहा हैं।
पुराने 20 रुपए के नोट भी चलेंगे
आपको बताते चलें कि, इस नए 20 रुपए के नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी, अशोक स्तंभ का चिन्ह, स्वच्छ भारत अभियान का लोगो होगा. इसके साथ ही भारतीय भाषाओं में नोट की कीमत बताने वाले आरबीआई के गवर्नर का सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज और आरबीआई का लोगो भी मिलने वाला है। नए नोट आने के बाद भी पुराने नोट वैध रहेंगे यानि चलते रहेंगे।
जानिए क्यों किया बदलाव
आपको बताते चलें कि, आरबीआई का उद्देश्य नोट को लेकर आने के पीछे खास बताया जा रहा है। आरबीआई का उद्देश्य सेफ्टी और क्वालिटी वाले नोटों को चलन में लेकर आया जाए, जिससे नकली नोटों की समस्या कम हो सके। इसके अलावा काले धन की समस्या को रोकने के लिए नया 20 रुपए का नोट लाया गया है।
