Ramoji Film City के संस्थापक रामोजी राव का निधन, कहे जाते थे भारत के रुपर्ट मर्डोक

Ramoji Film City के संस्थापक रामोजी राव का निधन
Ramoji Rao Passed Away : ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे कई दिनों से बीमार थे। तेलंगाना राजधानी हैदराबाद में रामोजी राव सांस ली। भाजपा नेता जी. रेड्डी ने उनके निधन पर दुःख जताया। हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह 3:45 बजे उनका निधन हुआ था।
रामोजी राव का जन्म 16 नवम्बर 1939 को आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में एक कृषक परिवार में हुआ था। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म के वे संस्थापक थे। उन्होंने मीडिया क्षेत्र में भी काम किया। इन सब के चलते उन्हें भारत का रुपर्ट मर्डोक भी कहा जाता था।
नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख :
नरेंद्र मोदी ने ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, "रामोजी राव गारू का निधन बेहद दुखद है। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए। रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।"
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार :
तेलंगाना सरकार ने मीडिया दिग्गज और ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन सीएच रामोजी राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से रंगारेड्डी कलेक्टर और साइबराबाद कमिश्नर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के आयोजन की व्यवस्था की निगरानी करने के आदेश जारी किए हैं।
भाजपा नेता जी. किशन रेड्डी ने एक्स पर लिखा, 'श्री रामोजी राव गारू के निधन से दुखी हूं। तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में उनका उल्लेखनीय योगदान सराहनीय है। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।'
Saddened by the passing of Shri Ramoji Rao garu.His remarkable contributions to Telugu media and journalism is commendable. My deepest condolences to his family members.Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/zJzTyOMbL7
— G Kishan Reddy (Modi Ka Parivar) (@kishanreddybjp) June 8, 2024
