Home > Lead Story > यदि सरकार हमें वार्ता के लिए बुलाती है तो हम शामिल होंगे : राकेश टिकैत

यदि सरकार हमें वार्ता के लिए बुलाती है तो हम शामिल होंगे : राकेश टिकैत

यदि सरकार हमें वार्ता के लिए बुलाती है तो हम शामिल होंगे : राकेश टिकैत
X

नईदिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए आसपास के किसानों का पहुंचना जारी है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि पुलिस लाख कोशिश करे लेकिन हम कृषि कानून को वापस करवाए बिना यहां से घर नहीं जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में किसानों का जिक्र किया है, जिस पर राकेश टिकैत ने कहा, "हम सरकार को झुकाना नहीं चाहते हैं। हम सरकार पर दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं। अगर सरकार हमें वार्ता के लिए बुलाती है तो हम शामिल होंगे और अपनी बात रखेंगे।"

टिकैत ने कहा कि आसपास के गांवों से राशन और पानी आ रहा है। यह पानी किसानों के घर का है। सरकार ने हमारे पानी की सप्लाई को रुकवा दिया था, जिसके बाद हजारों की संख्या में किसान अपने घरों से पानी लेकर आ रहे हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top