Home > Lead Story > नागालैंड हिंसा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा - SIT एक माह में पूरी करेगी जांच

नागालैंड हिंसा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा - SIT एक माह में पूरी करेगी जांच

नागालैंड हिंसा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा - SIT एक माह में पूरी करेगी जांच
X

नईदिल्ली। विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा में दोनों सदनों की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद लोकसभा की दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने नागालैंड हिंसा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा की एसआईटी का गठन किया गया है, जिसे एक महीने में जांच पूरी करने का समय दिया गया है। जांच उच्चतम स्तर पर की जा रही है। कार्रवाई भी की जाएगी। मैंने नगालैंड के गवर्नर और सीएम से बात की

राज्यसभा में फिर उठा निलंबन का मुद्दा -

विपक्ष ने सोमवार को एक बार फिर 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाते हुए हंगामा किया। इसके चलते पहले कार्यवाही 12 बजे और बाद में 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सांसदों के निलंबन को मनमाना और नियमों के विरूद्ध बताया। इसी बीच निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता दिखाते हुए लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी संसद टीवी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। वह संसद टीवी में 'टू द प्वाइंट' कार्यक्रम को होस्ट करते हैं। सांसद ने कहा कि उनका मानना था कि एक शो की मेजबानी के लिए संसद टीवी के निमंत्रण को स्वीकार करना भारत के संसदीय लोकतंत्र की सर्वोत्तम परंपराओं का हिस्सा है। इस सिद्धांत की पुष्टि करते हुए कि हम सबसे जुड़े संस्थानों में राजनीतिक मतभेद बावजूद शामिल होना चाहिए।

Updated : 11 Dec 2021 6:33 AM GMT
Tags:    
Next Story
Top