रेलवे: आज से होगी OTP के जरिए रेलवे सीट का तत्काल रिजर्वेशन, 30 मिनट तक कोई बुकिंग नहीं कर पाएंगे एजेंट्स

Railway Tatkal Booking New Rules
Railway Tatkal Booking New Rules : भोपाल। मंगलवार से भोपाल समेत देश के सभी रेलवे आरक्षण काउंटरों पर पर तत्काल टिकट बुकिंग में अब ओटीपी के जरिए बुकिंग होगी। इसमें एजेंट बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। सोमवार को पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने टिव्ट कर नए सुविधाओं की जानकारी दी।
डीआरएम ने एक्स पोस्ट में बताया कि अब तत्काल टिकट बुकिंग में यात्रियों का पहला मौका मिलेगा। एजेंट बुकिंग पर शुरुआती 30 मिनट की रोक से आम यात्रियों को प्राथमिकता दी गई। इससे यात्रियों का सीधा लाभ होगा यानी आम यात्रियों को समय पर टिकट बुक करने का सीधा मौका मिलेगा। वही एजेंटों द्वारा भारी मात्रा में टिकट बुक करने पर अंकुश लगेगा और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगेगी।
ओटीपी कन्फर्मेशन के बाद ही बुक होगी टिकट
रेलवे ने एसी और नॉन एसी टिकटों की बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण जरूरी कर दिया है। रेलवे का मानना है कि यह प्रमाणीकरण टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए किया गया है।
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि एसी और नॉन एसी श्रेणियों के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट के दौरान टिकट एजेंट्स को तत्काल टिकट बुक करने पर रोक लगा दी है। एसी के लिए यह समय सुबह 10 से 10.30 बजे और सलीपर श्रेणी के लिए 11 से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
आज मध्यरात्रि से लागू आरक्षण चार्ट प्रक्रिया
यात्री सुविधा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बड़े बदलाव लागू किए गए हैं। भोपाल मंडल में यह नई व्यवस्था 15/16 जुलाई की मध्य रात्रि से लागू हो गई है।
जिसके तहत ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट अब उनके प्रस्थान समय से 8 घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा। वहीं इमरजेंसी कोटे के आवेदन एक दिन पूर्व स्वीकार किये जाएंगे। सीनियर डीसीएम सौरभकटारिया ने बताया कि पूर्व में यह चार्टिंग प्रक्रिया ट्रेन प्रस्थान से 4 घंटे पहले तैयार होती थी लेकिन अब 8 घंटे पूर्व तैयार होगी। इससे प्रतीक्षा सूची और आरएसी यात्रियों को अपनी बर्थ की स्थिति 08 घंटे पहले मालूम चल सकेगी।
ये रहेगी चार्टिंग की नई समय-सारणी
जिन ट्रेनों का प्रस्थान (departure) सुबह 5 बजे से दोपहर 14 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट पूर्ववर्ती दिन रात्रि 21 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। जिन ट्रेनों का प्रस्थान दोपहर 14 बजे से रात्रि 23.59 बजे के बीच या मध्यरात्रि 00.00 बजे से सुबह 05.00 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट ट्रेन प्रस्थान समय से 8 घंटे पूर्व तैयार होगा।
