Home > Lead Story > राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, संसद सदस्यता खत्म, मानहानि केस में सजा के बाद बड़ी कार्रवाई

राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, संसद सदस्यता खत्म, मानहानि केस में सजा के बाद बड़ी कार्रवाई

राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, संसद सदस्यता खत्म, मानहानि केस में सजा के बाद बड़ी कार्रवाई
X

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज (शुक्रवार को) बड़ा झटका लगा है। उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है। मानहानि केस में सूरत सेशन कोर्ट द्वारा दो साल की सजा मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है। इस मामले में सत्ता पक्ष और समूचे विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है।


कांग्रेस ने राहुल की सदस्यता खत्म किए जाने पर केंद्र पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि हर षड्यंत्र के बावजूद राहुल गांधी यह लड़ाई हर कीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करते रहेंगे. हमारी लड़ाई जारी है। कांग्रेस ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने का विरोध किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे। कांग्रेस डरने या चुप रहने वाली नहीं है।

वहीँ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शशि थरूर ने इस एक्शन पर आश्चर्य जताया है। शशि थरूर ने कहा कि “कोर्ट के फैसले के महज 24 घंटे के अंदर और फैसले के खिलाफ अपीली की प्रक्रिया जारी होने के दौरान ही इस एक्शन और इसकी स्पीड को लेकर मैं स्तब्ध हूं.यह यह हमारे लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है.”

Updated : 13 April 2024 12:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top