Home > Lead Story > राहुल गांधी ने जो किया, उसका परिणाम भुगता

राहुल गांधी ने जो किया, उसका परिणाम भुगता

संसद सदस्यता खत्म होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज

राहुल गांधी ने जो किया, उसका परिणाम भुगता
X

- नीमच में नए मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

- 8वें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया

नीमच/वेब डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा' राहुल गांधी ने जो किया उन्होंने उसका परिणाम भुगता है। सीएम शिवराज शुक्रवार को नीमच में थे। यहां उन्होंने 8वें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मंच से प्रदेश के 4 जिलों के हितग्राहियों से लाइव संवाद भी किया। सीएम ने यहां शासकीय मेडिकल कॉलेज और गांधीसागर जल प्रदाय परियोजना-2 का शिलान्यास किया। साथ ही नवीन कृषि उपज मंडी परिसर डूंगलावदा का लोकार्पण भी किया गया। शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन 255.78 करोड़ की लागत से कनावटी के पास 9.745 हेक्टेयर भूमि पर बन रहा है। 4 जिलों के हितग्राहियों से लाइव संवाद किया। उन्होंने यहां मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास भी किया।

दो साल में बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन, बालक-बालिका छात्रावास भवन, कमर्शियल सेंटर, शव परीक्षण भवन, कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन, विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए कक्ष व 12 कक्षों का विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। दो साल में यह भवन बनकर तैयार होगा। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटें उपलब्ध रहेगी।

दो लाख से अधिक युवाओं को हितलाभ वितरित

नीमच में होने वाले प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभी जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण सीएम शिवराज ने किया। इसमें स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,उद्यम क्रांति योजना,मुख्यमंत्री ग्रामिण पथ विक्रेता योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,राय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, संत रविदास स्व-रोजगार योजना, डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण के हितग्राही शामिल हैं।

Updated : 24 March 2023 8:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top