Home > Lead Story > भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को मिला अमेरिका का लीजन ऑफ मेरिट अवार्ड

भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को मिला अमेरिका का लीजन ऑफ मेरिट अवार्ड

पीएम की ओर से भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने स्वीकार किया

भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को मिला अमेरिका का लीजन ऑफ मेरिट अवार्ड
X

नईदिल्ली/वेब डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च अलंकरण 'द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर' से सम्मानित किया है।विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार भारत और अमेरिका रणनीतिक भागीदारी को आगे ले जाने और विश्व में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और उनके भारत को विश्व शक्ति बनाने की दृष्टि को देखते हुए दिया गया है।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस सम्मान को ग्रहण किया।सोमवार को अमेरिका में आयोजित समारोह में 'द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर' से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को भी सम्मानित किया गया।

'द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर' अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो आमतौर पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों को दिया जाता है।

Updated : 12 Oct 2021 11:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top