Home > देश > शिक्षकों ने शिक्षा के ऑनलाइन माध्यम की हर चुनौती को स्वीकार किया: राष्ट्रपति

शिक्षकों ने शिक्षा के ऑनलाइन माध्यम की हर चुनौती को स्वीकार किया: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने शिक्षा दिवस की देशवासियों को दी बधाई

शिक्षकों ने शिक्षा के ऑनलाइन माध्यम की हर चुनौती को स्वीकार किया: राष्ट्रपति
X

नईदिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों से एक सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले संपूर्ण शिक्षक समुदाय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का आह्वान किया है।

राष्ट्रपति कोविन्द ने शनिवार को जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा, "महान शिक्षाविद्, दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"

उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर होता है, जब हम अपने राष्ट्र के उन शिक्षकों की समर्पित सेवाओं का सम्मान करते हैं, जो हमारे बच्चों के बौद्धिक और नैतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। अपनी परंपरा में हम शिक्षकों को देवता तुल्य मानते हैं। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान शिक्षकों की कार्यशैली में भी बड़ा परिवर्तन आया। लॉक-डाउन के दौरान हमारे शिक्षकों ने शिक्षा के ऑनलाइन माध्यम की हर चुनौती को स्वीकार किया और विद्यार्थियों की निर्बाध शिक्षा के लिए मजबूती से कदम उठाए।

Updated : 12 Oct 2021 10:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top