IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट फर्जी, दिल्‍ली पुलिस की जांच ने किया दावा...

पूजा खेडकर का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट फर्जी, दिल्‍ली पुलिस की जांच ने किया दावा...

दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पूर्व आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट फर्जी है। पूजा ने 2022 और 2023 की सिविल सेवा परीक्षा में फर्जी प्रमाणपत्र दाखिल किया था। वहीं, उन्होंने प्रमाणपत्र में नाम भी बदला था।

महाराष्ट्र से सर्टिफिकेट जारी होने का पूजा का दावा भी गलत पाया गया है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ कथित रूप से पहचान पत्रों में जालसाजी करने, गलत बयानी करने और सिविल सेवा परीक्षा-2022 में निर्धारित सीमा से अधिक अतिरिक्त प्रयास प्राप्त करने के लिए तथ्यों को गलत साबित करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है।

Tags

Next Story