Home > Lead Story > प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी सोनल को भाजपा ने नहीं दिया पार्षद का टिकट

प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी सोनल को भाजपा ने नहीं दिया पार्षद का टिकट

प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी सोनल को भाजपा ने नहीं दिया पार्षद का टिकट
X

अहमदाबाद। गुजरात में हो रहे निकाय चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी को भाजपा ने पार्षद का टिकट देने से इंकार कर दिया। सोनल ने अहमदाबाद निकाय चुनाव में पार्षद का टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने नए नियम का हवाला देकर टिकट देने से इंकार कर दिया। पार्टी का कहना है की नए नियम के अनुसार बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जायेगा ।

दरअसल, सोनल ने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से भाजपा से पार्षद का टिकट मांगा था। वह प्रधानमंत्री मोदी के बड़े प्रह्लाद मोदी की बेटी है। प्रह्लाद शहर में उचित मूल्य के राशन की दुकान चलाते है एवं उचित दर दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं। बता दें की हाल ही में गुजरात में भाजपा ने निर्णय लिया था की पार्टी एवं सरकार में उच्च पदों पर बैठे बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जाएगा। इसी के चलते सोनल को भी टिकट नहीं दिया गया। हालांकि सोनल ने पीएम की भतीजी के नाते नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में टिकट की मांग की थी।



Updated : 12 Oct 2021 10:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top