Home > Lead Story > भारत को एक लीडरशिप की भूमिका के लिए खुद को कम नहीं आंकना चाहिए: प्रधानमंत्री

भारत को एक लीडरशिप की भूमिका के लिए खुद को कम नहीं आंकना चाहिए: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

भारत को एक लीडरशिप की भूमिका के लिए खुद को कम नहीं आंकना चाहिए: प्रधानमंत्री
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना काल के बाद विश्व एक नई व्यवस्था की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। 'एक भारत' के रूप में हमें इस अवसर को जरूर भुनाना चाहिए। भारत को एक लीडरशिप की भूमिका के लिए खुद को कम नहीं आंकना चाहिए।

लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चली चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव 'यह सोचने का सही समय है कि आने वाले वर्षों में भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका कैसे निभा सकता है। यह भी उतना ही सच है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने विकास के कई कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री ने चर्चा का जवाब देने की शुरूआत से पहले भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि लता दीदी ने अपने संगीत के माध्यम से देश को एक करने का काम किया।

Updated : 11 Feb 2022 7:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top