Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > प्रधानमंत्री ने उप्र के सांसदों के साथ की बैठक, चुनावों को लेकर तय हुई रणनीति

प्रधानमंत्री ने उप्र के सांसदों के साथ की बैठक, चुनावों को लेकर तय हुई रणनीति

प्रधानमंत्री ने उप्र के सांसदों के साथ की बैठक, चुनावों को लेकर तय हुई रणनीति
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 40 सांसदों के साथ बैठक की। नाश्ते की मेज पर प्रधानमंत्री ने सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्र की समस्याओं और केंद्रीय योजनाओं के बारे में चर्चा की।प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर 40 भाजपा सांसदों के साथ मोदी की यह बैठक अनौपचारिक बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक का कोई तय एजेंडा नहीं था और विभिन्न पहलूओं पर प्रधानमंत्री ने सांसदों के साथ चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की यह चौथी बैठक है। इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों के सांसदों के साथ बैठक की थी। इसी क्रम में मोदी ने उत्तर प्रदेश के 40 सांसदों के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश के बाकी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री अगली बैठक में मुलाकात करेंगे। वह उत्तराखंड के सांसदों के साथ भी बैठक करेंगे।सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों को राजनीतिक गतिविधियों से इतर ज्यादा से ज्यादा आम जनता से जुड़ने और वीआईपी संस्कृति से दूर रहने की सलाह दी।

Updated : 20 Dec 2021 8:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top