मां काली पोस्टर विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - मां काली का देश पर आशीर्वाद

मां काली पोस्टर विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - मां काली का देश पर आशीर्वाद
X

नई दिल्ली/विशेष प्रतिनिधि। मां काली के पोस्टर के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर सियासी पारे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां काली भारत के लिए आशिर्वाद है। उनके इस बयान को पश्चिम बंगाल की राजनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पहली बार नंबर दो की स्थिति में पहुंची है।

रामकृष्ण परमहंस मिशन कोलकाता के एक कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल की मां काली की पूजा में चेतना दिखती है। यही चेतना बंगाल में भी दिखाई देती है। स्वामी रामकृष्ण परमहंस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक ऐसे संत थे, जिन्होंने मां काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था। उन्होंने मां काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। वह कहा करते थे कि यह संपूर्ण जगत, यह चर अचर, सब कुछ मां की चेतना में व्याप्त है। यहीं चेतना बंगाल की काली पूजा में भी दिखाई देती है। यह चेतना पूरे भारत में भी दिखाई देती है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को भी मां काली की अनुभूति हुई थी, उसके जो अध्यात्मिक दर्शन हुए, उसने विवेकानंद जी में असाधारण ऊर्जा का संचार किया। उनकी बातों में मां काली की चर्चा होती रहती थी। उन्होंने कहा कि जब वो वेल्लुरमठ जाना हो, तो गंगा के किनारे बैठे हुए दूर मां काली का मंदिर दिखाई देता है, तो स्वाभाविक है कि एक लगाव बन जाता है। मां काली का असीम आशिर्वाद हमेशा भारत के साथ है।

दरअसल मां काली पर लीना मेकलाई की डॉक्यूमेंटरी में विवादित पोस्टर के बाद टीएमसी सांसद ने मां काली पर अभ्रद टिप्पणी की थी। हालांकि टीएमसी ने इस टिप्पणी से किनारा कर लिया था, लेकिन महुआ मोइत्रा को ममता बनर्जी की पार्टी में बनी हुई है। उनपर कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया गया है।

Tags

Next Story