Home > Lead Story > PM ने कहा विभाजन के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता, 14 अगस्त के दिन मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस

PM ने कहा विभाजन के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता, 14 अगस्त के दिन मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस

PM ने कहा विभाजन के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता, 14 अगस्त के दिन मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 अगस्त को देश की आजादी के लिए संघर्ष और बलिदान देने वालों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का एलान किया। उन्होंने कहा की बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

14 अगस्त के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने अगले ट्वीट में कहा की #PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।


Updated : 12 Oct 2021 10:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top