Home > Lead Story > पीएम मोदी ने कहा - देश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाने का लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा - देश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाने का लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा - देश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाने का लक्ष्य
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर हुए राइज 2020 सम्मेलन में कहा कि हम चाहते हैं कि भारत AI का वैश्विक केंद्र बने। उन्होंने कहा, ''कई भारतीय पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में और भी काम करेंगे।''

पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए राइज 2020 एक बेहतरीन प्रयास है। आप सभी ने टेक्नोलॉजी और मानव सशक्तीकरण से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा, ''हमने इस साल अप्रैल में 'रिस्पॉन्सिबल AI फॉर यूथ' लॉन्च किया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों के 11,000 से अधिक छात्रों ने बेसिक कोर्स पूरा किया। वे अब अपने AI प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं।''

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाने का लक्ष्य, सभी गांवों को जोड़ने के लिए ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है।

Updated : 5 Oct 2020 3:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top