Home > Lead Story > उत्तर प्रदेश की प्रगति के नये द्वार खोलेगा गंगा एक्सप्रेस-वे : प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश की प्रगति के नये द्वार खोलेगा गंगा एक्सप्रेस-वे : प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश की प्रगति के नये द्वार खोलेगा गंगा एक्सप्रेस-वे : प्रधानमंत्री
X

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सूबे के सबसे लंबे 'गंगा एक्सप्रेस-वे' की आधारशिला रखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की प्रगति के नये द्वार खोलेगा। शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति और प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं और सारी पीड़ा को हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस-वे भी उप्र की प्रगति के नये द्वार खोलेगा।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के प्रारंभ में स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां और रौशन सिंह को नमन किया। उन्होंने कहा कि कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान और ठाकुर रौशन सिंह का बलिदान दिवस है। अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी। भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है।


उन्होंने कहा आज शाहजहांपुर में ऐसा ही पुण्य और ऐतिहासिक अवसर है। आज उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे यानि गंगा एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो रहा है। करीब 600 किमी के इस एक्सप्रेसवे पर करीब 36,000 करोड़ रु से अधिक खर्च किए जाएंगे। ये जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं। पहला वरदान- लोगों के समय की बचत। दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी। तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग। चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि। पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि।


यूपी को चलाने के लिए जिस दमखम की जरूरत है, जिस दमदार काम की जरूरत है, वो आज डबल इंजन की सरकार करके दिखा रही है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान next generation infrastructure वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है। पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है। पहले ऐसी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरु होती थीं, ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें। आज ऐसी परियोजनाओं पर इसलिए काम हो रहा है, ताकि यूपी के लोगों का पैसा बचे।

आज डबल इंजन की सरकार में यूपी का बढ़ता हुआ सामर्थ्य हम सभी देख रहे हैं।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हो या फिर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो,या फिर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के महत्वपूर्ण फेज जैसे अनेक प्रोजेक्ट जनसेवा के लिए समर्पित हो चुके हैं।जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।

Updated : 20 Dec 2021 7:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top