प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे मोरबी, घायलों से मुलाकात कर जाना हाल, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे मोरबी, घायलों से मुलाकात कर जाना हाल, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस
X

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार दोपहर बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर से मोरबी पहुंचे। जहां से पीएम का काफिला सीधे मच्छु नदी के किनारे पहुंचा। दुर्घटनास्थल पर जाकर पीएम ने टूटे पुल समेत हालात का निरीक्षण किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी मौजूद थे।

हर्ष संघवी ने प्रधानमंत्री को रविवार को हुए हादसे के स्थल समेत ब्रिज के बारे में जानकारी दी। करीब 15 मिनट पर पुल के एक छोर पर रहने के बाद पीएम का काफिला सिविल अस्पताल गया। सिविल अस्पताल में जाने से पहले वे राहत व बचाव कार्यों में जुटे लोगों से मिले। उन्होंने एनडीआरएफ टीम के सदस्यों समेत प्रशासन के अन्य अधिकारियों से भी बातचीत की।

मृतकों के परिजनों से मिले


इसके बाद वे सिविल अस्पताल में भर्ती 6 लोगों से मिले। घायलों के समीप खड़े उनके परिजनों से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल में ही हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया। पीएम ने हादसे में मारे गए 23 मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

सहायता की घोषणा -


केन्द्र सरकार की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई है। वहीं राज्य सरकार ने भी अपनी ओर से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

बचाव दल का बढ़ाया हौसला -

इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य में जुटी सेना और एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के दलों से मुलाकात कार बचाव कार्य की प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने सभी के साहस की प्रशंसा की।


प्रधानमंत्री मोरबी सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने और घटना स्थल का दौरा करने के बाद एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां अधिकारीयों से घटना एवं बचाव कार्य की जानकारी ली। अधिकारीयों ने बताया की प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले। उन्हें घटना से जुड़े सभी कारणों की जानकारी देने के साथ राहत और बचाव कार्यों से अवगत कराया गया।



Tags

Next Story