Home > देश > प्रधानमंत्री की संपत्ति पिछले साल की तुलना में 26.13 लाख बढ़ी, 1.1 करोड़ की जमीन दान की

प्रधानमंत्री की संपत्ति पिछले साल की तुलना में 26.13 लाख बढ़ी, 1.1 करोड़ की जमीन दान की

प्रधानमंत्री की संपत्ति पिछले साल की तुलना में 26.13 लाख बढ़ी, 1.1 करोड़ की जमीन दान की
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी संपत्ति में पिछले वर्ष की तुलना में 26.13 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। उनके पास वर्तमान में 2.23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जो ज्यादातर बैंक जमा के रूप में है। पीएम के पास अब कोई अचल संपत्ति नहीं है क्योंकि उन्होंने गांधीनगर में जमीन के एक टुकड़े में अपना हिस्सा दान कर दिया है। इस जमीन की कीमत 1.1 करोड़ रुपए थी।

यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट द्वारा साझा की गई जानकारी के बाद सामने आई है। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री के पास 31 मार्च, 2022 तक उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 23 लाख 82 हजार 504 रुपए थी। उनके पास नाही कोई वाहन है और नाही किसी बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड में कोई निवेश। उनके पास 1.73 लाख रुपये मूल्य की चार सोने की अंगूठियां हैं।

31 मार्च, 2021 तक प्रधानमंत्री के पास 1.1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति थी। जिसे उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए अक्टूबर 2002 में खरीदा था। इस जमीन में चार लोगों की 25 -25 फीसदी की हिस्सेदारी थी। प्रधानमंत्री ने इस जमीन के अपने हिस्से को दान कर दिया है।

Updated : 9 Aug 2022 2:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top