Home > Lead Story > NDRF का साहस और व्यावसायिकता प्ररेणादायी : प्रधानमंत्री

NDRF का साहस और व्यावसायिकता प्ररेणादायी : प्रधानमंत्री

NDRF का साहस और व्यावसायिकता प्ररेणादायी : प्रधानमंत्री
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को उनके स्थापना दिवस पर बधाई देते हुये कहा कि बल का साहस और व्यावसायिकता बेहद प्रेरक है। प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीआरएफ के राहत एवं बचाव कार्यों की तस्वीरें साझा करते हुये सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "एनडीआरएफ की मेहनती टीम को स्थापना दिवस की बधाई। वे अक्सर बहुत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कई बचाव और राहत उपायों में सबसे आगे होते हैं। एनडीआरएफ का साहस और व्यावसायिकता बेहद प्रेरक है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"

उन्होंने कहा, "आपदा प्रबंधन सरकारों और नीति निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। एक प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण के अलावा, जहां आपदा प्रबंधन दल आपदाओं के बाद की स्थिति को कम करते हैं, हमें आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोचना होगा और विषय में अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करना होगा।"प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत ने 'आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन' के रूप में एक प्रयास शुरू किया है। हम अपनी एनडीआरएफ टीमों के कौशल को और तेज करने पर भी काम कर रहे हैं ताकि हम किसी भी चुनौती के दौरान अधिकतम जीवन और संपत्ति बचा सकें।"

Updated : 21 Jan 2022 2:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top