Home > Lead Story > प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरिक्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरिक्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरिक्षण
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में आए चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे ताऊ ते से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। अभी वे दमन-दीव, ऊना, अमरेली और गिर सोमनाथ जाफराबाद आदि जिलों का हेलीकॉप्टर से निरिक्षण कर रहें है। इसके बाद वे राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उच्च अधिकारीयों के साथ अहमदाबाद में समीक्षा बैठक करेंगे।


बता दें की गुजरात के तट से टकराए तूफ़ान ताऊ ते ने तबाही मचाई है। यहां अब तक करीब 45 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री रुपाणी ने बताया की तूफ़ान के कारण 40 हजार से ज्यादा पेड़ और एक हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए, वहीँ 16,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। 2400 से ज्यादा गांवों में बिजली चली गई, इससे 122 कोरोना अस्पताल भी प्रभावित हुए है। अभी कई जिलों में वैक्सीनेशन भी बंद कर दी गई. जोकि 20 मई से दोबारा शुरू होगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top